बिज़नेस

सरकारी ई-मार्केटप्लेस ने GeM को अपनाने के लिए सिक्किम राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सिक्किम सरकार और भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत सरकारी ई- मार्केटप्लेस (जीईएम)  ने आज सिक्किम के गंगटोक में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं की सार्वजनिक खरीद के लिए सिक्किम सरकार के खरीदार विभागों के बीच जीईएम को अपनाना है। सिक्किम सरकार और जीईएम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, एक कुशल, पारदर्शी और समावेशी तरीके से वस्तुओं एवं सेवाओं की सार्वजनिक खरीद के लिए एक सुविधाकर्ता के रूप में विभिन्न राज्य सरकारों के साथ जीईएम के सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के साथ, जीईएम ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी कवरेज हासिल कर ली है।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक, आईएएस ने किया, जीईएम की तरफ से चीफ बायर ऑफिसर ए.वी. मुरलीधरन मौजूद थे। वहीं सिक्किम सरकार का प्रतिनिधित्व सिक्किम सरकार के गृह विभाग के मुख्य लेखा अधिकारी तरुण कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर सिक्किम के लिए जीईएम के निदेशक और नोडल अधिकारी अमरदीप गुप्ता, जीईएम के उप निदेशक (राज्य) आशुतोष कुमार और सिक्किम के लिए जीईएम सलाहकार एनोश कुमार भी उपस्थित थे।

23 अक्टूबर 2024 तक, सिक्किम सरकार के खरीदारों ने लगभग ₹90 करोड़ की खरीद की है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के माध्यम से, जीईएम राज्य के खरीदारों के विभागों/संगठनों को केंद्रित प्रशिक्षण, सहायता, क्षमता निर्माण कार्यक्रम आदि प्रदान करके और अधिक सुविधा प्रदान करेगा।

वर्तमान में जीईएम पोर्टल पर 3,078 सिक्किम-आधारित विक्रेता शामिल हैं। इनमें से 2720 विक्रेता “माइक्रो” विक्रेता के रूप में पंजीकृत हैं। जीईएम पोर्टल के माध्यम से सिक्किम स्थित विक्रेताओं को केंद्र सरकार, सिक्किम राज्य, अन्य राज्य सरकारों, सीपीएसई आदि की क्रय संस्थाओं द्वारा जारी बोलियों तक पहुंच प्राप्त है और उन्होंने ₹ 182 करोड़ के ऑर्डर पूरे किए हैं। आगे बढ़ते हुए, जीईएम सिक्किम सरकार के एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर एक विक्रेता ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि जीईएम पोर्टल पर अतिरिक्त विक्रेताओं को शामिल किया जा सके, जिससे जीईएम पर उनकी पहुंच बढ़े।

जीईएम सभी केंद्र सरकार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू), राज्य सरकार और सहकारी समितियों के खरीदारों सहित सभी संबद्ध विभागों के लिए वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद के लिए वन-स्टॉप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। जीईएम ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सार्वजनिक खरीद में एक काफी बदलाव किया है और सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया को कुशल, पारदर्शी और समावेशी बनाने का प्रयास किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जीईएम के माध्यम से वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद ₹ 4 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। अपने सबसे महत्वपूर्ण हितधारकों-सरकारी खरीदारों और विक्रेताओं के समर्थन एवं विश्वास के साथ, जीईएम वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए काफी अधिक खरीद के आंकड़े हासिल करने के लिए बेहतर स्थिति में है।

जीईएम सभी राज्य खरीदारों और स्थानीय विक्रेताओं को शामिल करने के इरादे से पोर्टल के माध्यम से खरीद बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों को सुविधा प्रदान करने की दिशा में ठोस प्रयास कर रहा है। जीईएम ने राज्य सरकार के खरीदारों के बीच जीईएम को अपनाने को बढ़ाने के लिए सलाहकारों, अधिकारियों और व्यापार सुविधाकर्ताओं की एक टीम तैनात की है।

जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और समावेशिता में काफी सुधार हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकारों के लिए महत्वपूर्ण लागत बचत हुई है। मार्केटप्लेस और रिवर्स नीलामी कार्यक्षमता की उपस्थिति के साथ एकीकृत पोर्टल होने के नाते, जीईएम केवल एक निविदा प्रकाशन पोर्टल से कहीं अधिक है और यह प्रत्यक्ष खरीद, एल1 खरीद (तीन कोटेशन-आधारित प्रणाली के समान), बोली, रिवर्स नीलामी आदि जैसे एंड-टू-एंड खरीद समाधान प्रदान करता है।

Editor

Recent Posts

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के सख्त कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के राज्यों से कहा…

2 मिन ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 22 नवंबर 2024

प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी को गयाना और डोमिनिका के सर्वोच्‍च सम्‍मान प्रदान करने को सभी समाचार…

2 घंटे ago

भारत और मालदीव ने लेनदेन में स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत और मालदीव अब अपनी-अपनी मुद्राओं यानी रूपए और रूफिया में में लेन-देन करेंगे। इस…

3 घंटे ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गयाना की संसद नेशनल असेंबली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा…

16 घंटे ago

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 11 उम्मीदवारों की पहली…

18 घंटे ago

बिहार अप्रैल 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा: डॉ. मांडविया

बिहार अगले साल अप्रैल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी करेगा। बिहार में…

18 घंटे ago