केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक 24 नवंबर, 2024 को मुख्य समिति कक्ष, संसदीय एनेक्सी, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर, 2024 को शुरू होगा और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अधीन सत्र 20 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो सकता है। “संविधान दिवस” के उपलक्ष्य में 26 नवंबर, 2024 को लोकसभा और राज्यसभा की कोई बैठक नहीं होगी।