insamachar

आज की ताजा खबर

government has called an all-party meeting today ahead of the budget session
भारत मुख्य समाचार

सरकार ने बजट अधिवेशन से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बजट अधिवेशन से पहले आज 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्य समिति कक्ष में होगी। इसका उद्देश्‍य विधायी कामकाज को सुव्यवस्थित करना और सत्र के दौरान प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करना है।

संसद का बजट सत्र कल से शुरू होने जा रहा है, जो 2 अप्रैल तक चलेगा। सत्र का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को संबोधन से किया जाएगा। वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट रविवार एक फरवरी को लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी। बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा वहीं, दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *