युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने युवा प्रतिभाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने और देश के खेल ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक इंटर्नशिप नीति शुरु की है। इसके अंतर्गत कॉलेज और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को मंत्रालय और उसके स्वायत्त निकायों में इंटर्नशिप दी जाएगी। इस पहल से उन्हें खेल प्रशासन, संचालन और इससे जुड़े क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त हो सकेगा। इस पहल का उद्देश्य खेल विज्ञान, डोपिंग-रोधी उपायों, इवेंट मैनेजमेंट और एथलीट सहायता सेवाओं के क्षेत्र में प्रतिभाएं तैयार करना है।





