insamachar

आज की ताजा खबर

UPSC
भारत

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की उम्‍मीदवारी पर जांच बिठाई

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की उम्‍मीदवारी और उनके अन्‍य ब्‍यौरों की जांच के लिए एक सदस्‍यीय समिति गठित की है। पूजा खेडकर पर एक प्रशासनिक सेवक के रूप में अपने अधिकारों के कथित दुरूपयोग के विवाद पर यह जांच की जा रही है। कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने घोषणा की है कि एक अपर सचिव स्‍तर के अधिकारी की नेतृत्‍व वाली यह समिति दो सप्‍ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

यह जांच सुश्री खेडकर के आचरण और शिक्षा से संबंधित आरोपों के परिदृश्‍य में की जा रही है। सुश्री खेडकर महाराष्‍ट्र काडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्‍हें संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक में आठ सौ 41वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ था। सुश्री खेडकर अपनी निजी ऑडी कार का इस्‍तेमाल लाल-नीली बीकन लाइट और वीआईपी नम्‍बर प्‍लेट के साथ करने पर हाल ही में विवाद में पड गईं। उन्‍होंने कथित रूप से ऐसी सुविधाओं की मांग की जो प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए नहीं होती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *