insamachar

आज की ताजा खबर

government said- the scheme of cashless treatment for road accident victims will be started soon across the country
भारत मुख्य समाचार

सरकार ने कहा- सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार की योजना जल्द ही पूरे देश में शुरू की जाएगी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा कि दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज योजना जल्द ही पूरे देश में शुरू की जाएगी। लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में उन्‍होंने यह बात कही। नितिन गडकरी ने कहा कि छह राज्यों में प्रचलित योजना जल्द ही उत्‍तर प्रदेश और बाद में देश के बाकी हिस्सों में शुरू की जाएगी।

इसमें जो व्‍हीकल इंश्योरेंस होगा। उसमें सात दिन तक का खर्चा या डेढ लाख रुपये वो उनको तुरंत मिल जाएगा। मैं उनको और बताना चाहता हूं, उत्तर प्रदेश में ही इसकी शुरूआत हो रही है और अगले तीन महीने में ये पूरे देश में, इस योजना की शुरूआत करेंगे।

राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए नितिन गडकरी ने सदस्यों से ऐसी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए हर जिले में दुर्घटना निवारण समितियां गठित करने का अनुरोध किया। उन्‍होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के 30 प्रतिशत पीड़ितों की मौत शुरुआती इलाज में देरी के कारण होती है। नितिन गडकरी ने कहा कि छह राज्‍यों में लागू कैशलेस उपचार योजना ने 21 सौ लोगों की जान बचाई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *