insamachar

आज की ताजा खबर

DGCA
बिज़नेस

सरकार हवाई किराए पर नजर रखने के लिए DGCA की टैरिफ निगरानी इकाई को और मजबूत करेगी

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि सरकार हवाई किरायों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के अंतर्गत टैरिफ निगरानी इकाई को और मजबूत करेगी। राज्‍यसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए राम मोहन नायडू ने बताया कि घरेलू मार्गों के साथ अब अंतर्राष्‍ट्रीय मार्गों के किराये की भी निगरानी की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि किरायों में बढोतरी पर मंत्रालय सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

जो टैरिफ मॉनिटरिंग यूनिट हमारी डीजीसीए में है, उसको भी और सशक्‍त करके और सारे रूट हम मॉनिटर कर रहे हैं। इंटरनेशनल रूट्स में भी मॉनिटर करने का किया है, क्‍योंकि हम वो दवाब एयरलाइंस पर भी हम डालना चाहेंगे कि इस तरह से अपोरच्‍युनिटी सिर्फ प्राइसिंग के सिच्‍युएशन जो कभी-कभी जो बन जाती है, वो न हो। हमारे मिनिस्‍ट्री से पूरा इसके ऊपर ध्‍यान देते हुए हम एयर सेवा में भी एक स्‍पेशिकली टैरिफ मॉनिटरिंग का भी एक सुविधा कर रखी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *