महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया
बिहार में महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पटना में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
यह कह सकता हूं खड़गे साहब राहुल गांधी जी और तमाम जो साथी बैठे हमारे इन सब की राय लेकर के हम लोगों ने तय किया है, इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री चहरे के रूप में तेजस्वी यादव जी को हम लोग सपोर्ट करते हैं, जो एक नौजवान है लंबा फ्यूचर इनके साथ में है और मेरे अनुभव से में कह सकता हूं जिसका लंबा फ्यूचर होता है, पब्लिक भी साथ देती है।
इस अवसर पर महागठबंधन के सभी सात घटक दलों के प्रमुख और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव ने गठबंधन नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह महागठबंधन के सहयोगियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।




