insamachar

आज की ताजा खबर

Tejashwi Yadav as its chief ministerial candidate for the Bihar Assembly elections
चुनाव भारत

महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया

बिहार में महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पटना में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

यह कह सकता हूं खड़गे साहब राहुल गांधी जी और तमाम जो साथी बैठे हमारे इन सब की राय लेकर के हम लोगों ने तय किया है, इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री चहरे के रूप में तेजस्वी यादव जी को हम लोग सपोर्ट करते हैं, जो एक नौजवान है लंबा फ्यूचर इनके साथ में है और मेरे अनुभव से में कह सकता हूं जिसका लंबा फ्यूचर होता है, पब्लिक भी साथ देती है।

इस अवसर पर महागठबंधन के सभी सात घटक दलों के प्रमुख और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव ने गठबंधन नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह महागठबंधन के सहयोगियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *