प्रयागराज महाकुंभ में आज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति का महाकुंभ आरंभ होगा। इसके तहत विख्यात कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा दर्शायी जाएगी। कार्यक्रम मुख्य मंच गंगा पंडाल में आयोजित होंगे। इसका शुभारंभ प्रख्यात गायक शंकर महादेवन की विशेष प्रस्तुति से होगा। यमुना और सरस्वती पंडालों में भी आज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य देखभाल के इन प्रयासों में एक पहल है- नेत्र कुंभ। इसके माध्यम से दृष्टि बाधित लोगों के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।
नेत्र कुंभ के दौरान 5 लाख ओपीडी सेवा 3 लाख चश्मे वितरित करना और प्रतिदिन 10000 चिकित्सा परामर्श का लक्ष्य रखा गया है। 10 एकड़ क्षेत्र में फैले नेत्र कुंभ में 11 हैंगर है यहां श्रद्धालुओं और तीर्थयात्री व्यवस्थित नेत्र परीक्षण करवा सकते हैं। नेत्र कुंभ के आयोजन समिति के सदस्य डॉ.रंजन वाजपेयी ने आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए कहा कि नेत्र कुंभ में 40 नेत्र विशेषज्ञ, और 100 नेत्र परीक्षक की टीम आंखों की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि नेत्र कुंभ में दी जाने वाली सभी सेवाएं निशुल्क है।
अभी तक जो स्टेटस मिल रहा है वो ऑन एन एवरेज तीन या साढे तीन हजार पेसेंट मिलना शुरू हो गए हैं। जिनको फाइव थाउसेंड प्लस लग रहा है। हमारे पास तैयारियां 10 टू 15000 पेशेंट को एग्जामिन करने की पर डे की है। हमने हंड्रेड ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर का सेटअप बनाया हुआ है। हाईटेक सेटअप है, नई मशीनरी इंवॉल्वड है और हमने 40 डॉक्टर एटे टाइम हमारे पास स्क्रीनिंग कर रहे है।
वर्ष 2019 कुंभ मेले में सफलता के बाद नेत्र कुंभ मेले ने लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का स्थान अर्जित किया था और इस वर्ष का लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करना है। वहीं, जो लोग नेत्रदान करना चाहते हैं उनके लिए नेत्र कुंभ नेत्रदान शिविर भी आयोजित करता है।