insamachar

आज की ताजा खबर

Gujarat Anti-Terror Squad arrests four Al-Qaeda-linked terrorists involved in fake currency racket
भारत

गुजरात आतंकरोधी दस्‍ते ने जाली मुद्रा गिरोह में शामिल अल-कायदा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

गुजरात आतंकरोधी दस्‍ते-एटीएस ने जाली नोटों का रैकेट चला रहे अलकायदा से जुडे चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के उप महानिरीक्षक सुनील जोशी ने अहमदाबाद में मीडिया को बताया कि आरोपी विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और संदिग्‍ध एप्‍लीकेशन से आतंकी विचारधारा फैला रहे थे।

10 जून को एक इंफोरमेशन मिली थी कि पांच इंस्टाग्राम अकांउट हैं। ये अलकायदा जो एक प्रस्काइब टेटेरिस्ट ओर्गेनाइजेशन है। इसकी विचारधारा का प्रचार-प्रसार देश में कर रहे हैं। बहुत लोगों को धार्मिक आधार पर भारत के विरूद्ध उकसाने जनित जो साहित्य है वो इन पर बारंबार शेयर कर रहे हैं। टोटल चार आरोपियों को आईडेंटीफाई किया गया है। इसमें सेंट्रल एजेंसियों का कोर्डिनेशन में बहुत महत्व का योगदान रहा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, लोकल दिल्ली पुलिस, यूपीएटीएस, नोएडा पुलिस तथा गुजरात एटीएस की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। ऑपरेशन के अंत में जो चारों सस्पेक्टिड आरोपी हैं इनको हम पकड़ पाए हैं।

सुनील जोशी ने बताया कि आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और नई भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप दर्ज किये गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *