insamachar

आज की ताजा खबर

Gujarat CM Bhupendra Patel will reshuffle his council of ministers today
भारत

गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन करेंगे

गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महत्‍मा मंदिर में आयोजित किया जाएगा। राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत सभी मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। गुजरात के सभी 16 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद पुनर्गठन से पहले कल मुख्‍यमंत्री को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था।

यह एक बड़ा फेरबदल है, जो मौजूदा कार्यकाल के लगभग तीन साल बाद हो रहा है। चुनाव से ठीक कुछ महीने पहले ये पूरी कवायद की जा रही है। निवर्तमान मंत्रिमंडल में सिर्फ सोलह मंत्री थे, जो संवैधानिक सीमा है वो सत्ताईस मंत्रियों की है। खबरों से पता चल रहा है कि कई मौजूदा मंत्रियों को हटाया जाएगा, और नए चेहरों को जगह दी जाएगी। नए मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा। कार्यक्रम के लिए भाजपा के कई शीर्ष नेता आज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पार्टी के प्रेसीडेंट जे.पी. नड्डा समेत कई शीर्ष नेता आज होने वाले गांधीनगर के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *