गुजरात के मुख्यमंत्री ने राजकोट टीआरपी गेम जोन में आग लगने के मामले में सात अधिकारियों को तत्काल निलंबितकिया
गुजरात सरकार ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने के मामले में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने काम में कथित लापरवाही के लिए सात अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। गुजरात सरकार ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि शनिवार को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मृत्यु की आशंका है। घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल – एसआईटी का गठन किया गया है।