insamachar

आज की ताजा खबर

Gujarat government approved the creation of a new district called Vav-Thrad by dividing Banaskantha district
भारत

गुजरात सरकार ने बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दी

गुजरात सरकार ने उत्तर गुजरात के मौजूदा बनासकांठा जिले को विभाजित करके वाव-थराद नामक एक नया जिला बनाने को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। यह गुजरात का 34वां जिला होगा, जिसका मुख्यालय थराद में होगा।

राज्य सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि कैबिनेट ने राज्य की 9 नगर पालिकाओं को नगर निगम का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिनमें नवसारी, वापी, आनंद, नडियाद, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर, मोरबी, पोरबंदर और गांधीधाम शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में अब 17 नगर निगम और 149 नगर पालिकाएं हो जाएंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *