insamachar

आज की ताजा खबर

Gujarat Lord Jagannath's 147th Rath Yatra began today amid tight security
भारत

गुजरात: भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा आज कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई

गुजरात में, भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा आज कडी सुरक्षा के बीच शुरु हुई। विग्रहों के दर्शन के लिए मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

भगवान जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध वार्षिक रथ यात्रा आज अहमदाबाद में पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाहिंद विधि कर के इस 16 किलोमीटर लम्बी यात्रा को हरी झंडी दिखाई। पाहिंद विधि एक प्रतीकात्मक रस्म है जिसमें सोने की झाड़ू से भगवान जी के रथों के लिए रास्ता साफ किया जाता है।

भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और सुभद्रा जी की मूर्तियों को रथों में विराजमान करने के बाद जय जगन्नाथ की गूंज में यह लंबी यात्रा शुरू हुई। यात्रा से पहले केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सुबह अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में आए जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में हिस्सा लिया। इस बार यात्रा की सुरक्षा के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *