insamachar

आज की ताजा खबर

Gujarati community is celebrating its new year Bestu Varsha today
भारत

गुजराती समुदाय आज अपना नया साल ‘बेस्तु वर्ष’ मना रहा है

पूरी दुनिया में आज गुजराती समुदाय नववर्ष मना रहा है। गुजरात में “बेस्‍तु वर्ष” नाम से मनाया जाने वाला नववर्ष हिंदु कैलेंडर विक्रम संवत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाया जाता है।

“नव वर्ष की शुरुआत ईश्वरीय आशीर्वाद लेने की पवित्र परंपरा से होती है। सुबह से ही राज्यभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है, जहाँ लोग अपने नए साल को शांति और समृद्धि से भरने की प्रार्थना कर रहे हैं। लोग अपने करीबी रिश्तेदारों के घर पहुँचकर उन्हें ‘नूतन वर्षाभिनंदन’ यानी नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं और मिठाइयों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। तो वहीं व्यापारी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगामी वर्ष में वित्तीय सफलता के लिए माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद लेने हेतु अपनी नई खाता-पुस्तकों की पारंपरिक पूजा भी कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *