गाजा में युद्धविराम पर बातचीत के लिए हमास का शिष्टमंडल मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा
गाजा में व्यापक युद्धविराम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या के नेतृत्व में हमास का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए कल राजधानी काहिरा पहुँचा। यह वार्ता, कतर और अमरीका के सहयोग से हो रही है और मिस्र इसमें मध्यस्थता कर रहा है। यह बातचीत, प्रस्तावित 60-दिवसीय युद्धविराम योजना को दोबारा शुरू करने का हिस्सा है, जो मौजूदा तनाव के बीच रुकी हुई है। मिस्र के नए प्रस्ताव पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई, युद्ध की समाप्ति, गाजा से सेना हटाने और कुछ हमास सदस्यों के निर्वासन की मांग की गई है।
इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ आंशिक युद्धविराम से इनकार किया है।