हमास ने गजा शांति योजना के तहत पहले चरण में 7 बंधकों को रिहा किया; अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप तेल अवीव पहुँचे
इस्रायल-हमास युद्धविराम योजना के पहले चरण के अन्तर्गत गजा से जीवित इस्रायली बंधकों की पहली रिहाई शुरू हो गई है। हमास ने आज सात इस्रायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया। इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज इस्रायल के तेल अवीव पहुंच गए हैं। अमरीकी राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प इ्स्रायली बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और इ्स्रायली संसद को संबोधित करेंगे।





