insamachar

आज की ताजा खबर

Heartiest greetings to all countrymen on Lord Shri Krishna Janmashtami
भारत मुख्य समाचार

Happy Janmashtami: देशभर में आज मनाया जा रहा है श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर्व

देशभर में आज श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर्व मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्‍ण के जन्‍म के उपलक्ष्‍य में यह पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर बडी संख्‍या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में धूम-धाम से जन्‍माष्‍टमी पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वृंदावन स्थित, श्री बांकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्‍कॉन मंदिर और मथुरा के श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि मंदिर सहित कई अन्‍य मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है।

राष्ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी देशवासियों और विदेश में रह रहे भारतीयों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि प्रसन्नता और उल्लास यह पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भग्वद्गीता का कृष्ण-अर्जुन संवाद सभी के लिए ज्ञान और प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रपति ने देशवासियों से भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को अपनाते हुए देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी है। अपने संदेश में जगदीप धनखड ने कहा है कि जन्‍माष्‍टमी गहरे आध्‍यात्मिक महत्‍व का दिन है। उन्‍होंने कहा कि भगवान कृष्‍ण के जन्‍म दिन के इस अवसर से दैवीय प्रेम, बुद्धि विवेक और सत्‍यनिष्‍ठा की भावना गहराई से जुड़ी हुई है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि यह पर्व धर्म के शाश्‍वत मूल्‍यों, बुराई पर अच्‍छाई की विजय और सच्‍चाई तथा सहिष्‍णुता से युक्‍त जीवन के महत्‍व की याद दिलाता है। जगदीप धनखड़ ने इस अवसर पर नागरिकों से सत्‍यनिष्‍ठा के पथ पर चलने और सभी के कल्‍याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *