insamachar

आज की ताजा खबर

Haryana CM Nayab Singh Saini allocated departments to ministers
भारत

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों को विभाग आवंटित किए

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिये हैं। मुख्‍यमंत्री के पास गृह, वित्त, सीआईडी, योजना और आबकारी सहित 12 विभागों की जिम्‍मेदारी है।

मंत्रिमंडल के वरिष्‍ठ मंत्री अनिल विज को बिजली और परिवहन सहित तीन विभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है, जबकि विपुल गोयल को शहरी निकाय, राजस्‍व और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। कृष्‍ण लाल पंवार को विकास और पंचायत विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। राव नरबीर को उद्योग और पर्यावरण विभागों की जिम्‍मेदारी दी गई है। महिपाल सिंह ढांडा को शिक्षा विभाग और डॉक्‍टर अरविन्‍द शर्मा को सहकारिता विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। आरती राव को राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का पद दिया गया है, जबकि राज्‍य के स्‍वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर को खाद्य और आपूर्ति विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। राज्‍य के मंत्री गौरव गौतम को युवा और खेल विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *