insamachar

आज की ताजा खबर

Haryana CM Nayab Singh Saini launched the International Saraswati Mahotsav-2025 at 'Adi Badri' (Yamunanagar), the origin of the Saraswati river
भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरस्वती नदी के उद्गम स्थल ‘आदि बद्री’ (यमुनानगर) में “अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2025” का शुभारंभ किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज 31 कुंडीय हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ यमुनानगर जिले के आदि बद्री में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 31 कुंडीय हवन यज्ञ में शामिल होकर प्रदेश के सभी परिवारजनों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

आदिबद्री सरस्वती नदी का उद्गम स्थल है। यह महोत्सव 2 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 54 करोड़ 71 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 26 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत वाली 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और लगभग 28 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस महोत्सव का उद्देश्य विश्वभर से लोगों का ध्यान भारत की सभ्यता और संस्कृति की ओर आकर्षित करना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *