हरियाणा सरकार ने 22 जुलाई, 18:00 बजे तक नूह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की
हरियाणा सरकार ने 22 जुलाई, 18:00 बजे तक नूह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, “जिला नूह में तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द को भंग करने की आशंका है। और जबकि, भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला नूह में सार्वजनिक उपयोगिताओं में व्यवधान, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था को भंग करने की स्पष्ट संभावना है।”