हरियाणा स्टीलर्स ने 11वीं प्रो. कबड्डी लीग चैंपियनशिप जीत ली है। उसने फाइनल में पटना पायरेट्स को 32-23 से हराया। मैच पुणे के बालेवाडी में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स परिसर में खेला गया। हरियाणा ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब जीता है।
insamachar
आज की ताजा खबर