insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains are expected in northern, central and eastern parts of the country for the next seven days
भारत मौसम

देश के उत्‍तरी, मध्‍य और पूर्वी हिस्‍सों में अगले सात दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना

देश के उत्‍तरी, मध्‍य और पूर्वी हिस्‍सों में अगले सात दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों में मानसून उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बचे हुए इलाकों में पहुँच जाएगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने इस संबंध में जानकारी दी है।

रिमेनिंग पार्ट्स जो रह गया है, जैसे राजस्थान का जो उत्तरी भाग और दक्षिण भाग, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, तो इसको जो मानसून है, नेक्सट थ्री टू फॉर डेज में कवर होगा और अभी अगर बात करें हेवी रेनफॉल वार्निंग, तो रेड कलर जो है मेनली केरल और दक्षिण इंटिरिअर कर्नाटक में दिया गया है और उसी के साथ-साथ जो एक्टिव मानसून कंडिशन है वो मेनली मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्व राजस्थान में प्रवेश कर रहा है और जो जम्मू-कश्मीर का इलाका है, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड वहां भी हेवी रेन होगा।

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में मानसून की मूसलाधार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं की सूचना है। जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *