insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains in Nagaland cause massive landslides and cause huge damage
भारत

नागालैंड में तेज वर्षा के कारण बड़े पैमाने पर भूस्‍खलन से काफी नुकसान

नागालैंड में तेज मॉनसूनी वर्षा के कारण बड़े पैमाने पर भूस्‍खलन से काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से प्रमुख मार्ग काफी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं और वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। फेसामा के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 2 पर काफी नुकसान हुआ है। दीमापुर और कोहिमा को जोड़ने वाला महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 29 को भी बार-बार हुए भूस्‍खलन के कारण काफी नुकसान पहुंचा है।

मुख्‍यमंत्री नेफू रियो ने कल उप मुख्‍यमंत्री टी आर जे़लियांग के साथ भूस्‍खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *