श्रीलंका में हुई भीषण बारिश से पूरे द्वीप में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, जिसमें 15 लोगों की मौत
श्रीलंका में हुई भीषण बारिश से पूरे द्वीप में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 5 हजार से अधिक परिवारों के 19 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए।
श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि राजधानी कोलंबो सहित सात जिले प्रभावित हुए हैं। चार हजार से अधिक घरों को आंशिक क्षति हुई है, जबकि 28 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। श्रीलंकाई सेना बचाव कार्यों में लगी हुई है।