मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर पूर्वी भारत में, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों में भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा के आस पास बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में बिजली चमकने तथा गरज और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस महीने की 24 तारीख तक लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।