झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए सोमवार को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 44 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को सौंपा था। विश्वास मत जीतने के बाद मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
insamachar
आज की ताजा खबर