insamachar

आज की ताजा खबर

High CommissionersAmbassadors of Solomon Islands, Nauru, Italy, Iceland and Israel presented credentials to President Murmu
भारत

सोलोमन द्वीप, नाउरू, इटली, आइसलैंड और इज़राइल के उच्चायुक्तों/राजदूतों ने राष्ट्रपति मुर्मू को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति भवन में इजराइल और इटली समेत पांच देशों के राजनयिकों से प्रत्यय-पत्र प्राप्त किए। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि राष्ट्रपति को प्रत्यय-पत्र सौंपने वाले विदेशी राजनयिकों में सोलोमन द्वीप के उच्चायुक्त एंथनी मकाबो, नाउरू गणराज्य के उच्चायुक्त काने एमेंडस, इटली गणराज्य के राजदूत एंतोनियो एनरिको बारतोली, आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट होस्कुल्डसन और इजराइल के राजदूत रिउवेन अजार शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *