insamachar

आज की ताजा खबर

Highest number of emergency calls reported on Diwali this year in last ten years Delhi Fire Department
भारत

इस वर्ष दिवाली पर पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक संख्या में आपातकालीन कॉल की सूचना मिली: दिल्ली अग्निशमन विभाग

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा है कि इस वर्ष दिवाली पर पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक संख्या में आपातकालीन कॉल की सूचना मिली है। दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक आग लगने की घटनाओं की 300 से अधिक सूचना मिली थी।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीती रात जमकर आतिशबाजी देखने को मिली। आज सुबह दिल्ली में धुंध की चादर दिखाई दी और आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब दर्ज किया गया। प्रदूषण का प्रभाव तापमान पर भी देखने को मिला इस साल अक्टूबर में अधिकतम औसत तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की 1951 के बाद से सबसे अधिक है। 1951 में अधिकतम औसत तापमान 36 दशमलव 02 डिग्री सेल्सियस किया गया था। वहीं इस बार दिवाली पर आग लगने की घटना ने भी पिछले 10 से 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हर साल जहां 200 के करीब आग लगने की घटना सामने आती थी वह इस बार बढ़कर 300 को पार कर गई है।

इस बार जो फायर कॉल है वह अनप्रेसिडेंटली 12 घंटे में 315 के आसपास कॉल मिली हैं, जो कभी नहीं मिली। यही रिकॉर्ड है शाम कल 5:00 से सुबह 5:00 तक का। कोई बड़ा कॉल ऐसा हुआ नहीं। दो-तीन इंसीडेंट हुए जिनमें तीन लोगों की डेथ हो गई है।

बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार ने इस बार कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने पराली जलाने की घटना पर रोक लगाने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं, दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस के सहयोग से प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *