insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today participated in the Maha Purnahuti of 108 Kundiya Rudra Maha Mrityunjay Maha Yagya and Sanatan Sammelan in Rajasthan
भारत मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों से अपने प्रदेश में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा

गृह मंत्री अमित शाह ने कल सभी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों से अपने प्रदेश में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने को कहा है। साथ ही पाकिस्‍तानी नागरिकों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

उधर, गृह सचिव गोविन्‍द मोहन ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों को पाकिस्‍तानी नागरिकों को जारी वीजा निलम्बित करने के आदेश का कडा़ई से पालन करने को कहा है। भारत ने दीर्घावधि वीजा, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर पाकिस्‍तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। पाकिस्‍तानी नागरिकों को जारी सभी चिकित्‍सा वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे और कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

इस बीच, भारत आए 191 पाकिस्तानी नागरिक कल पंजाब में अमृतसर के अटारी-वाघा मार्ग से स्वदेश लौट गए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र ने देश छोड़ने के लिए 48 घंटे की समयसीमा तय की थी। इससे पहले, 24 अप्रैल को 28 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लौटे थे। इस बीच, 287 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से वापस आए हैं।

तेलंगाना पुलिस महानिदेशक डॉ. जितेन्‍द्र ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा़ सेवा तत्‍काल रोके जाने के केंद्र सरकार के आदेश के तहत परामर्श जारी किया है। तेलंगाना में लगभग दो सौ तीस पाकिस्‍तानी नागरिकों के पास भारतीय वीजा़ है। राज्य में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को किसी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है। 30 अप्रैल तक भारत से लौटने वाले पाकिस्‍तानी नागरिकों के लिए अटारी सीमा खुली रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *