insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah inaugurated Gujarat's largest waste-to-energy plant in Pirana, Ahmedabad
भारत मुख्य समाचार

गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के पिराना में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के पिराना में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। सार्वजनिक -निजी भागीदारी से निर्मित इस संयंत्र पर 375 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह गुजरात का पहला कचरे से ऊर्जा संयंत्र होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अहमदाबाद के पिराना में स्थापित किया गया राज्य का सबसे बड़ा कचरे में से ऊर्जा उत्पादन करने वाला प्लांट अहमदाबाद नगर निगम और जिंदल ग्रुप के बीच एक संयुक्त साझेदारी है। प्रायोगिक आधार पर शुरू किए गए इस प्लांट का आज आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया। इस प्लांट में प्रतिदिन लगभग 1 हजार मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण किया जाएगा जिससे 15 मेगावाट ऊर्जा पैदा होगी। यह प्लांट हरित और स्वच्छ भविष्य को सुनिश्चित करेगा बल्कि प्रभावी कचरा व्‍यव्‍स्‍थापन के लिए एक आदर्श पहल भी साबित होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *