insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah inaugurated the counter-terrorism conference organized by the NIA.
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने NIA द्वारा आयोजित आतंकवाद-रोधी सम्मेलन का उद्घाटन किया

गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. द्वारा आयोजित आतंकवाद-रोधी सम्मेलन का उद्घाटन किया। अमित शाह ने आतंकवाद-रोधी अभियानों में सराहनीय सेवा और योगदान के लिए एन.आई.ए. के नौ कर्मियों को सेवा पदक और वीरता पदक से सम्मानित किया। गृह मंत्री ने एन.आई.ए. की नवीनतम अपराध नियमावली, संगठित अपराध तंत्र तथा गुम और बरामद हथियारों के डेटाबेस का भी अनावरण किया।

अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और सभी को मिलकर इससे मिलकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार देश में आतंकवाद पर लगाम कस रही है। गृह मंत्री ने कहा कि देश के विचार-मंच कहा जाने जाने वाला यह सम्मेलन आतंकवाद को खत्‍म करने में सबसे प्रभावी योजना तैयार करने के लिए सभी एजेंसियों को एक साथ लाता है।

दो दिन के इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण की भावना से आतंकवाद के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *