insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah addressed the conference on Extradition of Fugitives Challenges and Strategies organized by CBI in New Delhi today.
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली में हुए बम धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का इस आतंकी घटना के ज़िम्मेदार सभी लोगों को कठोर सज़ा दिलाने का संकल्प ज़रूर पूरा होगा। गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली आतंकी हमले के दोषियों को मिलने वाली सजा दुनिया को ये संदेश देगी कि भविष्य में कोई हमारे देश में हमला करने के बारे में सोच भी न सके।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है और इस लड़ाई का नेतृत्व करने में प्रधानमंत्री मोदी जी विश्व में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी यह कायरतापूर्ण काम किया है और जो लोग इसके पीछे हैं, उन सभी को कानून के सामने खड़ा कर सख्त से सख्त सज़ा देने के लिए भारत सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज सागर ऑर्गेनिक प्लांट और मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल का उदघाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि माणसा के सभी नागरिको के लिए मोतीभाई काका एक आदर्श हैं। मोतीभाई ने एक ऐसा आदर्श जीवन जिया जो पूरी तरह महात्मा गांधीजी के सिद्धांतो पर आधारित, प्रामाणिक और पारदर्शी रहा और अनेक लोगो के जीवन में इन सभी गुणो के प्रचार प्रसार करने वाला रहा। उन्होंने कहा कि उस समय के सभी लोगों ने गुजरात के पशुपालकों, किसानों और राज्य के गाँवो के लिए समृद्धि के द्वार खोलने का कार्य किया। अमित शाह ने कहा कि आज अमूल पूरे विश्व में सहकारिता का एक नंबर का ब्रान्ड बना है और इसका मूल उस समय के सभी महानुभावों द्वारा रखी गई नींव है।

अमित शाह ने कहा कि मोतीभाई चौधरी के नाम से शुरु हुआ सागर सैनिक स्कूल आने वाले दिनों में गुजरात के कई ज़िलों के बच्चों के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं में सेवा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 11 एकड़ भूमि पर फैला यह स्कूल 50 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसमें स्मार्ट क्लास रुम, हॉस्टल, लायब्रेरी, कैन्टीन आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल की स्थापना करने का निर्णय लिया है और उनमें से एक मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल निश्चित रुप से महेसाणा का गौरव बनेगा।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज सागर ऑर्गेनिक प्लांट का भी उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि अमूल ब्रान्ड के तहत विश्वसनीय ऑर्गेनिक उत्पाद देश और दुनिया में पहुंचें और ऑर्गेनिक खेती करने वाले सभी किसानो को अपना मुनाफा मिले, इसके लिए यह प्लांट बहुत महत्वपूर्ण है। लगभग 30 मीट्रिक टन दैनिक क्षमता वाला यह प्लांट ऑर्गैनिक उत्पादों के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPOP) और कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) से प्रामाणित है। उन्होंने कहा कि APEDA से प्रमाणित होने के कारण उत्तर गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की उपज को पूरी दुनिया के बाजारो तक पहुँचाने में बहुत फायदा होगा। अमित शाह ने कहा कि इस ऑर्गेनिक प्लांट के विस्तार से देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ साथ ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानो की आय भी बढ़ेगी।

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने ऑर्गेनिक खेती करने वाले सभी किसानों और उनके परिवारों से भी ऑर्गेनिक उत्पाद का उपयोग करने को कहा जिससे उनका पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि 1960 में दूधसागर डेयरी में प्रतिदिन 3300 लीटर दूध एकत्रित होता था जो आज यह बढ़कर 35 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है। यह डेयरी गुजरात के 1250 गाँवो के पशुपालकों और राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा दूध उत्पादन समूहों के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसका टर्नओवर 8000 करोड़ रूपए हो गया है। 8 आधुनिक डेयरी, 2 मिल्क चिलिंग सेन्टर, 2 कैटल फीड प्लान्ड, 1 सीमेंट उत्पादन केन्द्र के साथ दूधसागर डेयरी आज गुजरात की श्वेत क्रांति में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है।

अमित शाह ने कहा कि बनासकांठा और दूधसागर डेयरी ने मिलकर डेयरी के अर्थतंत्र को बदलने के लिए एक मॉडल दिया है। इस डेयरी की चक्रीय अर्थव्यवस्था (Circular Economy) के लिए भी हमने कई पहल की हैं जिनमें देशभर में 75 हजार नई प्राथमिक डेयरी ग्रामीण समितियों का गठन शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सहकारी समितियों के दूध उत्पादन का 50% देश और दुनिया तक पहुंचाकर पशुपालकों को फायदा दिलाएगी।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि चक्रीय अर्थव्यवस्था का फायदा गुजरात और देश के सभी पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने 3 बहुराज्यीय सहकारी समितियां बनाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमूल के कुल टर्नओवर में 70 प्रतिशत योगदान हमारी माताओं-बहनों का है जो इससे आत्मनिर्भर बनती हैं। अमित शाह ने कहा कि इस वर्ष गुजरात में बेमौसम भारी वर्षा हुई है और इससे प्रभावित किसानों की सहायता के लिए राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने एक बहुत उदार राहत पेकेज दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने तय किया है कि वह किसानों की सहायता करने से पीछे नहीं हटेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *