insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah inaugurated the All India Speakers Conference in New Delhi
भारत

गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ ग्रस्‍त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा तथा नुकसान के आकलन के लिए आज जम्‍मू के दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू का दौरा करेंगे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि गृह मंत्री जम्‍मू में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। गृह मंत्री जम्मू में बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राजभवन में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें अब तक किए गए बचाव, राहत और पुनर्वास संबंधी कामों की जानकारी देंगे। अमित शाह प्रभावित हुए परिवारों से भी मिलेंगे। बैठक के बाद, गृह मंत्री श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा सहित बाढ़ से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जम्मू से एन. गुलशन रैना की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वैष्‍णवी ।

गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब और जम्‍मू -कश्‍मीर में तेज वर्षा, बाढ़, बादल फटने, भू-स्‍खलन और आकस्मिक बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालय केंद्रीय दलों का गठन किया है।

गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब और जम्‍मू -कश्‍मीर में तेज वर्षा, बाढ़, बादल फटने, भू-स्‍खलन और आकस्मिक बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालय केंद्रीय दलों का गठन किया है। गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर ये दल मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करेंगे और राज्‍य सरकारों के राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। वित्‍तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने 24 राज्‍यों को, तत्‍काल राहत उपलब्‍ध कराने में सक्षम बनाने के लिए, राज्‍य आपदा प्रबंधन कोष में दस हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि जारी की है। ‍राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष से 12 राज्‍यों को करीब दो हजार करोड़ रूपए जारी कर दिये गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *