insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah laid the foundation stone of the state-of-the-art composite shooting range at the Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad
भारत

गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में सरदार बल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी में अत्‍याधुनिक कम्‍पोजिट शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में सरदार बल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी में अत्‍याधुनिक कम्‍पोजिट शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी। आन्‍ध्र प्रदेश के विजयवाडा की यात्रा पर आए केन्‍द्रीय मंत्री ने यह शिलान्‍यास ऑनलाईन किया। यह शूटिंग रेंज 50 मीटर लंबी होगी और इसमें 10 ट्रैक होंगे। इसकी लागत 27 करोड रूपये होगी और इसमें एक साथ भारतीय पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। अकादमी के निदेशक अमित गर्ग और अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने समारोह में हिस्‍सा लिया।

अकादमी ने कहा है कि नई सुविधा से राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इससे अधिकारियों के प्रशिक्षण समय में कमी आएगी। इसमें सभी मौसम में और सभी प्रकार के फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *