insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah launched the new Overseas Citizen of India (OCI) portal in New Delhi today
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉंच किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉंच किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव और निदेशक, आसूचना ब्यूरो सहित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत अपने OCI कार्डधारक मूल नागरिकों को विश्वस्तरीय इमीग्रेशन सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अप-टू-डेट यूजर इंटरफेस के साथ नए OCI पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। अमित शाह ने यह भी कहा कि विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें भारत आने और यहां प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक OCI कार्डधारकों और नए users के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और user-friendly अनुभव प्रदान करेगा। नया OCI पोर्टल मौजूदा URL: https://ociservices.gov.in पर उपलब्ध है।

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया(OCI) कार्डधारक योजना की शुरूआत 2005 में नागरिकता अधिनियम, 1955 में किए गए एक संशोधन के माध्यम से की गई थी। इस योजना में भारतीय मूल के व्यक्तियों को भारत के प्रवासी नागरिकों के रूप में पंजीकृत करने का प्रावधान है, बशर्ते कि वे 26 जनवरी,1950 या उसके बाद भारत के नागरिक रहे हों, या उस तारीख को नागरिक बनने योग्य हों। हालाँकि, ऐसे व्यक्ति जो स्वयं, उनके माता-पिता, दादा-दादी और परदादा-परदादी, पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक हैं या रहे हैं, इसके लिए पात्र नहीं हैं।

वर्तमान में कार्यरत OCI सेवा पोर्टल को 2013 में विकसित किया गया था जो आज विदेशों में 180 से अधिक भारतीय मिशनों के साथ-साथ 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों (FRROs) में काम कर रहा है, जो प्रतिदिन लगभग 2000 आवेदनों की प्रोसेसिंग करता है। पिछले एक दशक में हुई महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और OCI कार्डधारकों से मिले feedback को देखते हुएमौजूदा कमियों को दूर करने और users के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया OCI पोर्टल विकसित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *