insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah performed the Bhoomi Pujan of the massive plan for the overall development of Punauradham temple and complex, the birthplace of Mother Sita in Sitamarhi, Bihar.
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माँ सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में माँ सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन किया। अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मां जानकी के जन्मस्थान पुनौरा धाम मंदिर परिसर के समग्र विकास की नींव डालना न सिर्फ सीतामढ़ी, मिथिलांचल और बिहार बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए बहुत शुभ अवसर है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौरा धाम मंदिर और उसके पूरे परिसर का करोड़ों रुपए से विकास करने का काम किया है। यह न सिर्फ मिथिलांचल और बिहार बल्कि पूरे देश के भक्तजनों के लिए आनंद का विषय है।

अमित शाह ने कहा कि पुनौरा धाम में शक्तिस्वरूपा जगतजननी मां जानकी का भव्य मंदिर 68 एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगभग 890 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। उन्होंने कहा कि इसमें से 137 करोड़ रुपये माता सीता के मौजूदा मंदिर के जीर्णोंद्धार और 728 करोड़ रूपये परिक्रमा पथ और बाकी रचनाओं पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर परिक्रमा पथ, ध्यान केन्द्रवाटिका, धार्मिक जल स्रोतों का पुनर्निर्माण, धर्मशालाएं, भोजनालय, चिकित्सा सुविधा और डिजिटल गैलरी में मां सीता का जीवन चरित्र और रामायण की कथाएं बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि 3D अनुभव से हमारे युवा प्रभु श्री राम के साथ साथ माता जानकी के जीवन के सभी प्रसंगों को भी बहुत अच्छे तरीक़े से देख सकेंगे। अमित शाह ने कहा कि इस परियोजना में रामायण सर्किट के वाल्मीकी नगर का 52 करोड़ रुपये, मधुबनी के पुलहर स्थान का 31 करोड़ रुपये, सीतामढ़ी के पंथपाकर का 24 करोड़ रुपये , अहिल्या स्थान का 23 कोरड़ रूपये, राम रेका घाट का 13 करोड़ रूपये और मुंगेर गया के सीता कुंड का 7 करोड़ रुपये से विकास करने का काम भी होगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज सीतामढ़ी- दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की भी शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि पहले बिहार में रेल के विकास में लिए हर साल 1132 करोड़ रुपये खर्च होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिर्फ 2025-26 में ही बिहार में रेल के लिए 10,066 करोड़ रुपये का खर्च किया है।

अमित शाह ने कहा कि श्री राम से माता सीता की पहली बार भेंट होने से लेकर लवकुश के जन्मस्थान, माता सीता के अंतिम निवास और पंथ पाकर तक सभी स्थानों को पुनर्जीवित कर मां सीता की जीवनकथा को देश की मातृशक्ति को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में मां सीता का स्थान अनन्य है। माता जानकी ने अपने जीवन में आदर्श पत्नी, बेटी, मां और राजमाता के सभी स्वरूपों को चरितार्थ किया था। अमित शाह ने कहा कि मिथिला, ग्रंथों से लेकर वाल्मीकी रामायण, महाभारत से लेकर बौद्ध और जैन साहित्य में हमारी संस्कृति का केन्द्र रहा है। मिथिला धर्मशास्त्र, ज्योतिष, संगीत, साहित्य, व्याकरण, भाषा और तंत्र ज्ञान का बहुत बड़ा विद्या का धाम रहा है। उन्होंने कहा कि मां जानकी की जन्मभूमि पर बनने वाला यह भव्य मंदिर, मिथिलांचल और बिहार के भाग्योदय की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि आज यहां से मिथिलांचल को फिर से विद्या का धाम औऱ संस्कृति का केन्द्र बनाने की शुरूआत हो रही है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में मिथिला का अनेक रुप से सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया था और प्रधानमंत्री मोदी जी ने वैश्विक मंच पर मिथिला की कला को आगे बढ़ाया है। अमित शाह ने कहा कि हमारी संस्कृति हमेशा से मातृ शक्ति का सम्मान करने की रही है और हमने हमेशा इस देश में मातृशक्ति की उपासना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनाया और उज्जैन में महाकाल कॉरीडोर बनाया। साथ ही श्री सोमनाथ का मंदिर फिर से सोने का बन रहा है और कई धर्मस्थानों का उद्धार प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी भारत की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं। पहले देश में बम धमाके होते थे और आतंकवादी धमाके कर पाकिस्तान भाग जाते थे। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी की सरकार आने के बाद उरी हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहा था लेकिन उसे यह मालूम होना चाहिए कि यह नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है जो किसी को भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं देती है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले सभी अखबारों में यही खबर है कि Special Intensive Revision (SIR) होना चाहिये या नहीं। उन्होंने जनता से पूछा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं, चुनाव आयोग को SIR करना चाहिए या नहीं। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष बांग्लादेश से भारत में घुसकर हमारे युवाओं की नौकरी खाने वालों को बचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को घुसपैठियों के वोट चाहिए लेकिन बिहार की जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी। अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को वोटबैंक की राजनीति बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता शुद्धिकरण पहली बार नहीं हो रहा है, इसे जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था और 2003 में भी यह हुआ था लेकिन तब इसका कोई विरोध नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव हारने के कारण विपक्ष पहले से ही बिहार चुनाव हारने की वजह लोगों को बता रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि जो भारत में नहीं जन्मा हमारा संविधान उसे भारत में वोट देने का अधिकार नहीं देता है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को इस देश की चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेना चाहिए और विपक्ष SIR का इसलिए विरोध कर रहा है क्योंकि घुसपैठिए उसका वोटबैंक हैं। ।

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने गुंडई करने, माफिया को संरक्षण देने, अपहरण और फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पिछले 6 दौरों में बिहार के विकास के लिए 83 हज़ार करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी का नेश्नल हाइवे 527 पूरा कंक्रीट का बन रहा है और इसे इतना मज़बूत बनाया जा रहा है कि 2 साल बाद इस पर विमान भी उतर सकेगा। 2400 करोड़ रुपये से सीमातढ़ी-सुरसंड-जयनगर-निर्मली रेलखंड बन रहा है, 474 करोड़ रुपये से सीतामढ़ी-जयनगर-नरैया रोड़ का दोहरीकरण हो रहा है। 201 करोड़ रुपये से बहारगांव से सीतामढ़ी-सुरसंड सड़क का कार्य चल रहा है और 1600 करोड़ रुपये से नेश्नल हाइवे 31 पर खगरिया- पुर्णिया खंड का निर्माण हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि 1193 करोड़ रुपये से जयनगर, दरभंगा, नरकटियागंज और भिखना दोहरी गेज परिवर्तन हो रहा है। 624 करोड़ रुपये से समस्तीपुर-दरभंगा लाइन का दोहरीकरण हो रहा है और बिहार के 10 रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि 567 करोड़ रुपये की लागत से सीतामढ़ी से शिवहर तक नई लाइन बन रही है, 71 करोड़ रुपये से मुज़फ्फरपुर से सीतामढ़ी रेलखंड बन रहा है, 1465 करोड़ रुपये से मुज़फ्फरपुर-सुगोली लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी जी ने मखाना बोर्ड बनाकर मखाना किसानों का भी कल्याण किया है। उन्होंने कहा कि रीगा की चीनी मिल सीतामढ़ी में शुरु कर दी गई है, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता भारत सरकार से मंजूर हो गई है। साथ ही 8 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं और आज सबसे बड़ा काम मां जानकी के मंदिर के शिलान्यास के रुप में हुआ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *