insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah praised the role of Border Security Force in securing the border, preventing infiltration and tackling left wing extremism
भारत मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा की सुरक्षा, घुसपैठ रोकने और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सीमा सुरक्षा बल की भूमिका की सराहना की

गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सीमा की सुरक्षा, घुसपैठ रोकने और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सीमा सुरक्षा बल की भूमिका की सराहना की है। गृहमंत्री ने कहा है कि सीमा सुरक्षा बल छह दशकों से देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने में लगी है। जोधपुर में आज सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्‍थापना दिवस में अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1965 से देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित रखने में सीमा सुरक्षा बल ने उत्‍कृष्‍ट कार्य किया है।

सीमा सुरक्षा बल ने हमारी सुरक्षा को चाक चौबंद रखा है और एक देश की बढ़ती हुई सुरक्षा जरूरी या तो आपके बगैर ये पूरी करना असंभव है। इसीलिए 25 बटालियन से शुरू हुआ ये बल आज 193 बटालियनों तक पहुंचा है और दो लाख 70 हजार जवानों की संख्‍या वाला एक विश्‍व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, इसका पूरे भारत को गौरव है।

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के सुरक्षा परिदृश्‍य में बड़ा बदलाव आया है। अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्‍यान दिया है और इसके लिए हर वर्ष बजट में विशेष प्रावधान किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने सीमा पर स्थित गांवों के लिए जीवंत ग्राम योजना शुरू की है, जिससे सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सम्‍मान, रोजगार और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जा सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *