insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today inaugurated a 70-bed Global Multi-Speciality Hospital in Ahmedabad
भारत मुख्य समाचार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – 26/11 हमले के मास्‍टर माइंड तहव्‍वुर राणा का अमरीका से प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाना मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता है। एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में अमित शाह ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी कि तहव्वुर राणा पर भारतीय अदालत में मुकदमा चलेगा।

मोदी सरकार का प्रयास है कि जिन लोगों ने भी भारत की जमीन, भारत का सम्मान और भारत के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है वह हमारे कानून के जद में लाना चाहिए और मैं मानता हूं तहव्वुर राणा की यहां वापस आना यह मोदी सरकार की कूटनीति का बहुत बड़ी सफलता है।

अमित शाह की यह टिप्‍पणी तहव्‍वुर राणा को आज विशेष विमान से भारत लाए जाने की ख़बरों के बीच आई है। गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नागरिकता संशोधन कानून पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने देश में अफवाह फैलाई कि सी.ए.ए. लागू होने से मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. लागू होने के बाद से एक भी मुसलमान की नागरिकता नहीं गई है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस तथा इंडिक गठबंधन ने देश को गुमराह किया और इस मुद्दे पर हिंसा भड़काई। उन्होंने राहुल गांधी पर संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर न बोलने के लिए भी सवाल उठाया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *