insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah said that India will emerge as the world third largest economy by the end of next year.
भारत मुख्य समाचार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-भारत, अगले वर्ष के अंत तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश अगले वर्ष के अंत तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। उन्होंने गांधीनगर जिले के अपने गृह नगर मानसा में 267 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि सरकार सोमनाथ मंदिर के हजार साल पुराने गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने और आत्मसम्मान की इस विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए पूरे साल सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाएगी।

सोमनाथ का यह भव्‍य मंदिर सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग नहीं है, एक शिवालय नहीं है, समग्र भारतीय समाज का एक गौरव का मान बिंदू है। शिवालय सनातन का सम्‍मान है। सोमनाथ का शिवालय भारत की जनता की जीवंतता और जिजीविषा दोनों का प्रतीक है। दुनिया में शायद ही कोई जगह होगी जो 16-16 बार टूटकर आज सम्‍मान के साथ गगनचुम्‍बी ध्‍वजा के साथ वहां पर विद्यमान है।

एक अन्य कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि भारत ने जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है। अमित शाह गांधीनगर में गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र की बीएसएल-4 जैव-नियंत्रण सुविधा के उद्घाटन अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

2014 में भारत की बायो इकोनॉमी दस बिलियन डॉलर की थी और चौबीस के फायनान्‍शियल ईयर समाप्‍त होने के साथ ही एक सौ 66 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर रही है। इस दस साल के अंदर 17 गुना विकास ये बताता है कि भारत के युवा कर सकते हैं। भारत के उद्योगपति भी कर सकते हैं। जरूरत इनको इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोवाइड करने की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *