insamachar

आज की ताजा खबर

Amit Shah today targeted Congress over its alliance with National Conference in Jammu and Kashmir assembly elections
भारत

गृह मंत्री अमित शाह कल नई दिल्ली में वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 2023 बैच से संवाद करेंगे

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 2023 बैच से संवाद करेंगे। इस भेंट में प्रशिक्षु अधिकारी ट्रैनिंग से जुड़े अपने अनुभव केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में युवा पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। भेंट के दौरान प्रोबेशनरी अधिकारियों को देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए गृह मंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2023 बैच में, 54 महिला अधिकारियों सहित कुल 188 अधिकारी प्रशिक्षु बुनियादी पाठ्यक्रम प्रशिक्षण चरण -1 पूरा कर चुके हैं। दिल्ली में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनों (CPOs) के साथ दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद IPS प्रशिक्षु अधिकारी अपने-अपने कैडर में 29 सप्ताह का जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *