गृह मंत्री अमित शाह ने हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों द्वारा अलगाववाद को त्यागने और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्मित नए भारत में विश्वास जताने के निर्णय का स्वागत किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हुर्रियत से जुड़े दो और समूहों, J&K Tahreeqi Isteqlal और J&K Tahreek-I-Istiqamat, द्वारा अलगाववाद को त्यागने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित नए भारत में विश्वास जताने के निर्णय का स्वागत किया। X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में अलगाववाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और एकता की जीत पूरे कश्मीर में गूंज रही है।