insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Home Affairs (MHA)
भारत

गृह मंत्रालय ने CRPF को जम्मू-कश्मीर में तैनाती के लिए 20 हज़ार से ज़्यादा जवानों को शामिल करते हुए 20 नई बटालियन बनाने की सैद्धांतिक मंज़ूरी दी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जम्मू-कश्मीर में तैनाती के लिए 20 हज़ार से ज़्यादा जवानों को शामिल करते हुए 20 नई बटालियन बनाने की सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है।

शुरुआत में सीआरपीएफ ने 35 बटालियनों के लिए मंज़ूरी मांगी थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मंत्रालय ने तत्काल उपाय के तौर पर 20 बटालियनों को मंज़ूरी दी है।

वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को पहले ही मंज़ूरी दे चुका है और केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी जल्द ही इसे स्‍वीकृति मिल सकती है। नई बटालियनें जम्मू-कश्मीर के भू-भाग और सुरक्षा ज़रूरतों के अनुरूप उन्नत परिचालन क्षमताओं से लैस होंगी और इस कदम को एक व्यापक रणनीतिक पुनर्संयोजन के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *