insamachar

आज की ताजा खबर

Ministry of Home Affairs
भारत मुख्य समाचार शिक्षा

गृह मंत्रालय ने दिल्ली और आसपास इलाकों के स्कूलों में बम की धमकी को फर्जी बताया; अभिभावकों तथा छात्रों से नहीं घबराने की अपील की

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित ईमेल को अफवाह करार दिया है और अभिभावकों तथा छात्रों से नहीं घबराने की अपील की है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले में जरूरी कदम उठा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से बात की और इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

विनय सक्सेना ने कई स्कूलों का भी दौरा किया, जहां बम की धमकियां मिली थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी काम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उस स्रोत का भी पता लगा लिया है जहां से ये ईमेल आ रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में है। दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी का ईमेल मिला था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *