insamachar

आज की ताजा खबर

Houthi confirms killing of Prime Minister Ahmed al-Rahwi in Israeli attack in Yemen
अंतर्राष्ट्रीय

यमन में इज़राइल के हमले में हूती ने प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी के मारे जाने की पुष्टि की

यमन के हूती गुट ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में राजधानी सना पर हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए। ये अधिकारी एक कार्यशाला के दौरान मारे गए। इससे पहले हूती गुट ने वृहस्‍पतिवार के हमलों में किसी के हताहत होने से इनकार किया था। इस्राइल के हमले में 10 लोग मारे गए और 102 अन्य घायल हो गए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *