यमन में इज़राइल के हमले में हूती ने प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी के मारे जाने की पुष्टि की
यमन के हूती गुट ने कहा है कि इस सप्ताह के शुरू में राजधानी सना पर हुए इस्राइल के हवाई हमलों में हूती समर्थित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी और कई अन्य मंत्री मारे गए। ये अधिकारी एक कार्यशाला के दौरान मारे गए। इससे पहले हूती गुट ने वृहस्पतिवार के हमलों में किसी के हताहत होने से इनकार किया था। इस्राइल के हमले में 10 लोग मारे गए और 102 अन्य घायल हो गए।