insamachar

आज की ताजा खबर

Hundreds feared dead as cyclone Chido wreaks havoc on France's Mayotte Island
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस के मेयोट द्वीप में चक्रवात चिडो के कहर से सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका

फ्रांस के मेयोट द्वीप पर हिंद महासागर में आए तूफान चिडो से बडे पैमाने पर हुई तबाही के बीच सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी तक वहां बीस लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि की गई है लेकिन स्‍थानीय प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्‍या सैकड़ों या हजारों में हो सकती है। प्रशासन ने इस सिलसिले में चेतावनी भी जारी की है। माना यह जा रहा है कि इस द्वीप पर 90 वर्षों में यह सबसे भयानक तूफान है। मेडागास्‍कर और मोजांबिक तट के पास स्थित इस द्वीप पर तूफान आने के बाद से बिजली गुल है और राहत सहायता की मांग की जा रही है।

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि वे तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए राष्‍ट्रीय शोक घोषित करेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *