insamachar

आज की ताजा खबर

IAF's 92nd anniversary celebrations begin in Chennai with a spectacular display by 72 fighter jets and helicopters
Defence News भारत

भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ का आयोजन चेन्नई में 72 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों के शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ

भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ का आयोजन चेन्नई में 72 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों के शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। 21 साल बाद आयोजित इस शो को देखने के लिए मरीना बीच पर लाखों दर्शकों को आकर्षित किया।

भारतीय वायुसेना में शामिल चेतक, राफेल, डकोटा, हार्वर्ड, एमआईजी तथा जगुआर ने एयर शो के दौरान बेहतरीन करतब दिखाये और अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया।

इस समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्‍टालिन, उप-मुख्‍यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के मंत्री और रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित हुए। पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और 8000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये।

एयर शो के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर हवाई सेवाओं में बदलाव किया गया और शहर आज लगभग ठप हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *