आई.सी.सी. ने ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों के लिए नए पावर-प्ले नियमों की घोषणा की है। अगले महीने से प्रभावी होने वाले नए नियमों के अनुसार, बारिश, खराब रोशनी या अन्य कारणों से आठ ओवर तक के किए गए मैच में अब पावर-प्ले 2 ओवर और दो गेंद का होगा और 30 गज के घेरे के बाहर केवल दो खिलाडी मौजूद रह सकेंगे। इसी तरह, पांच ओवर की पारी के लिए डेढ़ ओवर पावर-प्ले के होंगे। 10 ओवर की पारी में तीन ओवर और 15 ओवर की पारी के लिए साढ़े चार ओवर पावर-प्ले के निर्धारित किए गए हैं।





