ICC ने दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग अस्वीकार की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच के ग्रुप मुकाबले के विवादास्पद समापन के बाद मैच रेफरी एनडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज कर दिया है। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता था। विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाए बिना मैदान से चले गये थे।