आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप आज मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा
आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2025 आज मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। ये मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिताब के 47 साल के इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
2025 महिला विश्व कप 50 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें भारत में चार और कोलंबो में एक स्थान पर राउंड-रॉबिन प्रारूप में 28 लीग मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जायेगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सात खिताबों के साथ महिला विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है।